Thursday 12 August 2010

देख तमाशा पैसो का


देखकर यह दुनिया का मायाजाल
एक बच्चे के दिल में ख्याल आया
उसने भगवन को पत्र लिखकर बताया
प्रभु यहाँ तोह पैसो का बोलबाला है
यहाँ मत आना वरना
इन्सान आपको भी बेचने वाला है

धनि हर घोटाले कर बचता
उसके सो खून माफ़ हो जाते है
गरीब अगर चोर हो
फिर भी फासी चड़ने वाला है
प्रभु यहाँ तोह पैसो का बोलबाला है
यहाँ मत आना वरना
इन्सान आपको भी बेचने वाला है

पैसा हो तो मृत को भी
फूलो की चादर मिलती है
गरीब की लाश को यहाँ
कफ़न भी कहाँ नसीब होने वाला है
प्रभु यहाँ तोह पैसो का बोलबाला है
यहाँ मत आना वरना
इन्सान आपको भी बेचने वाला है

बिना परीक्षा मिलती Degree यहाँ
परीक्षा देनेवाला पछताता है
देख तमाशा पैसो का
इसने शिक्षण भी जीविका लक्षी बनाया है
बुखार में भी कोई ICCU में रहता
कोई Malaria में भी Crocin खाके चलता है
देख तमाशा पैसा का
इसने Doctor भी Businessman बनाया है
प्रभु यहाँ तोह पैसो का बोलबाला है
यहाँ मत आना वरना
इन्सान आपको भी बेचने वाला है

11 comments:

  1. Good One! Expecting more poems from you1!!!!

    ReplyDelete
  2. Thanks Vinod.... will try my best to fulfil your expectations.

    ReplyDelete
  3. nice one...n very true..

    ReplyDelete
  4. Sumthing frst copied is as gud as created
    Inventor ko mera salam

    ReplyDelete
  5. Awesome Jimmy... Very well described.. and thoughtful poem. Keep up good work.

    ReplyDelete
  6. @rinkit lol...... very well said but unfortunately this is not first copied. I accept your salam lol......

    @shyam sir thanks

    ReplyDelete
  7. good one ...what about the benefits coming from people who work hard to make money and use it well for the larger good as well :)

    cheers ,
    Karan

    ReplyDelete
  8. nice one .....

    very true .......

    ReplyDelete
  9. @karan thanks but i think that type of people are very less

    @mahesh thanks buddy....

    ReplyDelete